District Athletics Association, Bulandshahar

District Athletics Association, Bulandshahar District Athletics Association, Bulandshahar
ज़िला एथेलेटिक्स  संघ बुलंदशाहर  के तत्वाधान मे दिनाक ०८-१०-२०१२ को १४/१६ वर्ष के बालक बालिका की प्रतियोगिता  का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम {टांडा} मे किया गया  था. जिसके आधार चयन समिति के अध्यक्ष श्री रोहित जी के दिशा निर्देश  पर १०वी नॅशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स -२०१२ हरिद्वार के लिए ज़िला एथेलेटिक्स  संघ बुलंदशाहर की टीम मे निम्न १४/१६ वर्ष के बालक बालिका का चयन किया गया है:-
बालिका १४ वर्ष:- दीक्षा शर्मा {Sarvodaya Pub Sch.} , नीति मलिक {Delhi Public Sch} ,पारूल फोगाट {St Momina Pub Sch}
बालिका १६ वर्ष:- वर्षा शर्मा [Sarvodaya Pub Sch.}, निशा {Sanskirat Bhikiran Sch} 
बालक १४ वर्ष:- शिवम कुमार {S.K.Inter Coll}, विक्रांत चौधरी {A.S.Inter Coll Lakhaoti}, प्रशांत कुमार {Bhikshanand Sch}
बालक १६ वर्ष:- अमित चौधरी {Delhi Pub Sch}, मोहित अहलावट {J.K.P.School}, प्रेरित अरोरा { Khalsa Pub School.}
टीम को कोच श्री शोभ नाथ व टीम मॅनेजर श्री लक्ष कुमार रहेंगे. 
भारतिया एथेल्टिक्स संघ के अनुसार सभी खिलाड़ी नगर निगम से अपना जन्म का सर्टिफिकेट अवश्य बनवा ले , अन्यथा प्रतियोगिता मे नही खेल पाएँगे.
सभी खिलाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम मे कोच श्री शोभ नाथ व श्री योगेंदर  के दिशा निर्देशन मे दिनाक ०१-११-२०१२ तक ट्रैनिंग करेंगे. ज़िला सचिव श्री अनु कुमार  के अनुसार ज़िला टीम दिनाक ०१-११-२०१२ को हरिद्वार के लिए रवाना होगी.
********************************************************************

आज दिनाक ०२-१०-२०१२ को ज़िला एथलेटिक्स संघ  की एक मीटिंग स्पोर्ट्स स्टेडियम बुलंदशहर मे आयोजित करी गई. इस मीटिंग मे वर्ष २०१२ की  ज़िला एथलेटिक्स संघ की सभी खेल गतिविधियो के बारे मे विचार विमर्श किया गया. इस मीटिंग मे १०वी नॅशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट २०१२ मे भाग लेने के बारे मे  विचार विमर्श किया गया. इसी सन्दर्भ मे ज़िला एथलेटिक्स संघ ने ८ अक्टोबर २०१२ को वार्षिक ज़िला  एथलेटिक्स मीट-२०१२ को आयोजन करने  का निर्णय लिया है. यह प्रतियोगिता १४ वर्ष व १६ वर्ष के बालक व बालिका के लिए आयोजित करी जाएगी. इस प्रतियोगिता मे १४ वर्ष के बालक व बालिका के लिए ६०मी०, २००मी०, ८००मी०, लंबी कूद, गोला फँक  व १६ वर्ष के बालक व बालिका के लिए १००मी०,४००मी०, ८००मी० १५००मी०,लंबी कूद, गोला फँक, डिस्कस थ्रो जॅवेलिन थ्रो स्पर्धाओ का आयोजन किया जाएगा. ज़िले के सभी स्कूल के १४ वर्ष व १६ वर्ष के बालक व बालिका इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए ८ बजे सुबह रेजिस्ट्रेशन के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुँच जाए. प्रतियोगिता का उद्‍घाटन सुबह ९ बजे होगा. इस प्रतियोगिता मे १२ वर्ष से कम आयु के बालक व बालिका भाग नही ले सकते. ज़िला संघ के सचिव श्री अनु कुमार ने बताया की इस प्रतियोगिता मे ज़िले के लगभग ४०० बालक व बालिका के भाग लेने की उम्मीद है.  इस प्रतियोगिता से ११ बेहतरीन खिलाड़ियो का चयन कर के हरिद्वार मे आयोजित होने वाली १०वी नॅशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट मीट -२०१२ मे भाग लेने भेजा जाएगा. श्री अनु कुमार ने सभी स्कूल के प्रधान्यचार्या व खेल टीचर्स व प्रेस से इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सहयोग माँगा है. इस उपलक्ष मे सैंट मोमिना स्कूल के चेयरमेन श्री शाह फेज़ल ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है. इस मीटिंग मे प्रेसीडेंट श्री लक्ष कुमार , संयुक्त सचिव श्री जितेंदर कुमार, संयुक्त सचिव श्री रोहित ,सदस्य श्री भीष्म, सदस्य श्री अशोक , सदस्य श्री योगेंदर व श्री शेलेन्देर ,कोच श्री सोभनाथ आदि उपस्थित रहे.

Map
Visitor No.217575
Latest Circulars and News
Circulars View All ...
    Currently, There is no new circular.
Photo Gallery
Online Sports Products
Sports Products Bumper Offers